पिथौरा
पिथौरा : ब्रिज के नीचे से बाईक चोरी

पिथौरा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केंद्र में हरिकृष्ण पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम अमलीडीह में व्याख्याता के पद पर शासकीय हाईस्कूल में पदस्थ हैं हीरो होण्डा सुपर स्प्लेण्डर गाडी (मोटर सायकल) उनके नाम से है जिसका नंबर CG 06 C 1777 है दिनांक 09-03-2023 को 03 बजे से 04 बजे दोपहर में राजासेवैयाखुर्द से लाखागढ जाने वाले फोरलेन ब्रिज के नीचे से चोरी हो गया है पुरानी गाडी की कीमत लगभग 20000 रूपये है । पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
AD#1

























