पिथौरा
पिथौरा क्षेत्र में अवैध देशी शराब परिवहन करते आरोपी, पुलिस के गिरफ्त में

शुकदेव वैष्णव, पिथौरा:-दिनांक 06/08/18 को थाना पिथौरा क्षेत्र से परिवहन किये जा रहे अवैध शराब के साथ 1 व्यक्ति को पकड़ा गया है जिसमे कमलजीत कपूर उर्फ सन्नी पिता गुरुबख्श कपूर उम्र 21 वर्ष साकिन पिथौरा , थाना पिथौरा के कब्जे से 03 नग अध्धि एवं 14 पव्वा देशी प्लेन शराब पकड़ा गया है जिस पर उक्त व्यक्ति पर आबकारी अधिनियम धारा 34(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया परिवहन में प्रयुक्त मोटरसायकल हीरो सीडी डिलक्स क्रमांक CG 06 PA 2435 को जप्त कर कार्यवाही की गई । आरोपी के विरुद्ध 151 जा.फ़ौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
AD#1

























