महासुमंद
तेदुकोना:मोटर, कंट्रोलर, केबल, वायरिंग चोरी


तेदुकोना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अनुपराम ध्रुव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम व पंचायत ठाकुरदिया कला का निवासी है जो कि खेत में लगे सौर उर्जा बोर से मोटर, कंट्रोलर, केबल, वायरिंग पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 25,000/-रूपये को दिनांक 08/04/2024 की रात्रि से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है । पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1






















