छत्तीसगढ़
सांकरा : सायकल में जा रहे युवक के साथ मारपीट

सत्यवादी मांझी ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शंकरपुर का निवासी है दिनांक 07/05/2022 के 05/00 बजे शाम अपने नये घर से मेरे पुत्र सुजल मांझी के साथ धान काटने हेतु ट्रेक्टर लेने अपने पुराने घर सायकल में जा रहे थे जैसे ही बबून साहू के घर के सामने पहुंचे थे बबून साहू ने पुरानी रंजिस के चलते मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते अपने पास रखे लोहे के राड से पीटना शुरू कर दिया जिसे बीच बचाव हेतु सनत प्रधान, विमल मांझी, सुजल मांझी ने देखे हैं लोहे के राड से मारपीट करने से मेरे बांया हाथ की कोहनी, बांया बांह, पीठ तथा दाहिना हाथ के अंगूठा के पास चोट आया है। पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है,
AD#1























