बागबाहरा : चाकू दिखाकर नगदी रकम और मोबाइल लेकर भागे बदमाश

बागबाहरा. सुजात खान बागबाहरा आरक्षी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह HDFC बैंक बागबाहरा के पास विगत 02वर्षो से रहता हुं । सीमेन्ट के गमला बनाने का काम करता हुं । दिनांक 09/06/2022 की दरमियानी रात्रि करीब 12:15 बजे गर्मी के कारण घर के बाहर सोया हुआ था फुल पेन्ट शर्ट पहना था और अपने पेन्ट के जेब में 2200 रूपये नगदी और एक नग मोबाइल Itel कम्पनी कीमती करीब 500 रूपये को रखा था। उसी समय बागबाहरा का साहिल होरा, हबीब खान और शेख अकबर एक नीले रंग की एवेंन्जर मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GG 9235 में आये और तीनो एक राय होकर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए पेन्ट के जेब से 2200 रूपये एवं एक मोबाइल Itel कम्पनी किमती करीब 500 रूपये को छीन लिये और हबीब खान मुझे बटन चाकु दिखाते हुए डराने धमकाने लगा। पैसे छींनने के बाद तीनो मोटर सायकल में बैठ कर भाग गये। मारपीट से मेरे चेहरे में चोट आई है दर्द हो रहा है पुलिस ने 34-IPC, 394-IPC, 398-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.





















