बागबाहरा

बागबाहरा: शिक्षिका की बाईक पार

बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अरूणा बगानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 08 जवाहर चौक केनरा बैक के पास बागबाहरा  की रहने वाली  है। हाई सेकण्डरी स्कुल लमकेनी में शिक्षिका के पद पर  कार्यरत हैं।  दिनांक 15/03/2024 के 10.00 बजे हीरो मेस्ट्रो स्कुटी क्र CG 06 GD 6466 जिसका इं नं.  JF32AAFGA40060 चेचिस नम्बर MBLJF32ADFGA27341 इस्तेमाली कीमती करीब 40,000 रूपये है  को अपने घर के सामने गली में खडी कर हेण्डल लाक कर रखकर डियुटी पर हाई सेकण्डरी स्कुल लमकेनी चली गयी थी। डियुटी से वापस 05:00 बजे आकर देखी तो खडी किये जगह पर स्कुटी वहा पर नही थी जिसकी पता तलाश आसपास किया जो पता नही चला। कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। पुलिस ने379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!