छत्तीसगढ़

सरायपाली : सुरेश साव ने शादी का 12 वीं सालगिरह मना कर किया 14 वां रक्तदान

 

समय जिस परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। उनमे परिवरिक रिश्तों के साथ दाम्पत्य जीवन मे भी इसका असर देखा जाता है। लेकिन इन्हीं में से कुछ लोग सकारात्मक सोच के एवं* सेवाभावी होते हैं। जो अपनी हर छोटी से छोटी, बड़ी खुशियां पीडि़त समाज को समर्पित करने का विचार रखते हैं। ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब वेदमोती 34 वर्ष ग्राम छोटेलोरम से जिनका डिलीवरी होना था सुरेश साव जी उनको रक्तदान कर उनके आने वाले बच्चे की जान बचाकर किया पुन्य काम। सुरेश साव ने अपनी शादी की 12 वी* *सालगिरह पीडि़त महिला को समर्पित करके मनाई। उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह पर कोई विशेष खर्चीली पार्टी का आयोजन नहीं किया। बल्कि बेटल हॉस्पिटल रसोड़ा में जाकर रक्तदान का पुनीत कार्य कर समाज मे एक नई मिशाल कायम की। बता दें सुरेश साव ने अब तक करीब 14 बार रक्तदान किया है*

*गौरतलब है कि इन दम्पत्तियों को रक्तदान कर शादी की सालगिरह बनाने की प्रेरणा समाजसेवी संगठन रक्तदान सेवा समिति ने प्रदान की। जो रक्तदान की जागरुकता के लिय करीब* एक दशक से कार्य करती आ रही है। जिसने अबतक 83000 हजार लोगों की जान बचा चुकी हैं
वही रक्तदान सेवा समिति के वरिष्ठ संचालक अनीस सुरजाल द्वारा रात्रि 12 मरीज अंजनी नेताम ग्राम लारिपुर सांकरा जिनको ब्लड की अति आवश्यकता थी उनको ब्लड देने के लिए एक कॉल पर पहुचे रक्तदान करने सेवा भवन जगदीशपुर हॉस्पिटल बसना
रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष श्री मुस्तफिज आलम उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम प्रधान जी द्वारा 9 वर्ष पहले चलाया गया निशुल्क अभियान इस समिति में 100 संचालक अपना निस्वार्थ सेवा देते हैं भोजराज बारिक रितेश साहू पवन सिदार नवीन साहू उत्तम कठार लोकेश सिंह आरती साहू ममता साहू गौरी साहू आमिनी भास्कर गोवर्धन भाई मुस्तकीम खान संदीप दीक्षा सुप्रिया उमेश इन सभी संचालक ने जरूरतमंदों को रक्त की पूर्ति निशुल्क किया गया है*

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!