छत्तीसगढ़
महांसमुद: बेमचा चखना ठेला में शराब पीने पिलाने की साधन उपलब्ध करा रहे युवक गिरफ्तार

25 अप्रैल को महांसमुद पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति धनसाय चखना सेंटर के पास बेमचा में अवैध रूप से लोगो को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर धनसाय चखना सेंटर के पास ग्राम बेमचा पहुंची जहां पर आरोपी केश राम ध्रुव लोगों को शराब पीने पिलाने के लिए डिस्पोजल गिलास की सुविधा प्रदान कर रहा था, शराब पीने वाले लोग पुलिस को देखकर भाग गये पूछताछ पर अपना नाम केश राम ध्रुव पिता केसरी ध्रुव उम्र 45 साल पता ग्राम बेलसोंडा का रहने वाला बताया आरोपी के कब्जा से एक पौवा देशी प्लेन शीशी में 150 ML देशी प्लेन शराब किमती 60 रूपये एवं एक प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास को जप्त किया गया पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया गया.
AD#1






















