छत्तीसगढ़
बसना: महुआ शराब का पाउच के साथ आरोपी गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री विवेक शुक्ला के निर्देशानुसार एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मेघा टेमभुलकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विकास कुमार पाटले के मार्गदर्शन में थाना बसना क्षेत्रांतर्गत लगातार अपराधों पर अकुंश लगाने सतत प्रयास किया जा रहा है :-
दिनांक 03.04.2022 को जरिये मुखबिर सूचना पर आरोपी कुंजमन दास पिता अंजोर दास मानिकपुरी जाति पनका उम्र 52 वर्ष साकिन बरौली थाना बसना जिला महासमुंद के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब का पाउच बनाकर बिक्री हेतु रखना पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से एक पीले रंग के बोरी में 140 नग पाऊच प्रत्येक पाऊच में करीबन 200 ml कुल 28लीटर महुआ शराब कीमती 5600 रुपया को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 138/22 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
AD#1
























