महासमुंद में जिस्मफरोशी का धंधा करते 6 महिला समेत ग्राहक गिरफ्तार

महासमुंद(काकाखबरीलाल)। कॉलेज रोड आश्रम काम्प्लेक्स के पास, एक मकान में जिस्म फ़रोसी करने वाली 6 महिला समेत एक ग्राहक को किया गिरफ्तार
कॉलेज रोड आश्रम काम्प्लेक्स के पास महासमुन्द के एक मकान में जिस्मफरोशी करने वाली 6 महिला समेत एक ग्राहक को पकड़ा गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने छापा मारकरसात लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिस्मफरोशी का काम होमगार्ड की एक महिला द्वारा कराया जा रहा था।
महासमुन्द डीएसपी नारद सूर्यवंशी का कहना है कि जिले में तुमगांव में ही पीटा एक्ट अधिसूचित है। इसलिए पकड़े गए लोगों के विरुद्ध 151के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। मोहल्लेवासियों ने संदिग्ध गतिविधियों की पुलिस को सूचना दी थी। दबिश देकर पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में अवैधानिक गतिविधियां और अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।

























