छत्तीसगढ़बागबाहरामहासमुंद

पिथौरा स्टेट हाईवे से ठाकुरदिया कला तक दो किलोंमीटर लंबी पहुंच मार्ग के लिए 2.55 करोड़ और घोंच से बगारपाली मार्ग में पड़ने वाला सूखा नाला में 4.68 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति , खल्लारी विधानसभा क्षेत्र ,खल्लारी विधायक चुन्नीलाल साहू के अथक प्रयास से ,

  • पिथौरा से नितिन गुप्ता की रपट / खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पिथौरा विकास खंड के ग्रामों में हाल ही में क्षेत्रीय विधायक चुन्नीलाल साहू के प्रयासों से पुल और सड़क दो बड़े काम स्वीकृत होने से ग्रामीण जनता गदगद है तेंदूकोना पिथौरा स्टेट हाईवे से ठाकुरदिया कला तक दो किलोंमीटर लंबी पहुंच मार्ग के लिए 2.55 करोड़ और घोंच से बगारपाली मार्ग में पड़ने वाला सूखा नाला में 4.68 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्रवासियों की ये दोनों बहुत पुरानी मांगे थी जिन्हें पूरी कराने खल्लारी विधायक श्री साहू लंबे समय से प्रयासरत थे। उक्त कार्यों की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष बयक्त किया है तथा इसका पूरा श्रेय विधायक को देते हुए उन्हें विकास पुरूष निरूपित किया है। तेंदूकोना में महाविद्यालय की घोषणा के बाद इन कार्यों की स्वीकृति से विधायक चुन्नीलाल साहू के विकास के दावों को बल मिला है और गांव की जनता उनके प्रति आभार ब्यक्त कर रही है। यहां गौरतलब है कि तेंदूकोना में महाविद्यालय खुलने से खल्लारी विधानसभा के उन ग्रामों को अधिक लाभ हुआ है पिथौरा जनपद की सीमा में आते है
  • पिथौरा विकास खंड के घोंच – बगारपाली मार्ग पर स्थित सूखा नाला पर पुल बनेगा, जिससे इस क्षेत्र का यातायात अब सुगम हो जाएगा अौर लोगों को हर साल बरसात के दिनों में होने वाली दिक्कतों से छुटकारा भी मिलेगा। इसके लिए 4 करोड़ 67 लाख 74 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। इसी तरह बागबाहरा पिथौरा मुख्य मार्ग से ठाकुरदिया कला पहुंच मार्ग के लिए 2 करोड़ 54 लाख 84 हजार की स्वीकृत हुई है इन दोनों मार्ग पर बहुप्रतीक्षित मांग के पूरी होने से क्षेत्रवासियों में हर्ष ब्याप्त है।
  • खल्लारी विधायक चुन्नीलाल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि घोंच-बगारपली मार्ग के सूखा नाला इस क्षेत्र के विकास में बाधक बन रही थी लोगों को आने-जाने में परेशानी होती थी ब्यवसायिक कार्य प्रभावित होते थे तो वहीं तेंदूकोना आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था बगारपाली क्षेत्र के लोगों को ब्लाक मुख्यालय जाने में तथा घोंच हाईस्कूल पढ़ने जाने वाले बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था इससे अब लोगों को निजात मिलेगी। विधायक श्री साहू ने कहा तेंदूकोना कालेज जाने के लिए घोंच क्षेत्र के लोगों को इस पुलिया के बन जाने से सहूलियत होगी। इसी तरह ठाकुरदिया कला पहुंच मार्ग के लिए स्वीकृति मिल चुकी है यह बेहद खराब और जर्जर रास्ता है जिसमें चलने के लिए लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था अब क्षेत्र की इस बहुप्रतीक्षित मांग की पूरी होने से क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुलभ हो सकेगा। और गांव भी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगी। किसी भी गांव के विकास के लिए वहां के आवागमन की सुविधा सुलभ होना बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी होती है। परिसीमन में कटने के बाद यह क्षेत्र निरंतर उपेक्षित सा दिखता था मांग के अभाव में विकास कार्य इन क्षेत्रों में कमतर हो रहे थे। लेकिन बीते कुछ सालों में इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए गए है तथा जो कार्य छूट गए थे ऐसे बहुप्रतीक्षित मांगों को भी प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. रमनसिंह ने स्वीकृति देकर दूरस्थ क्षेत्र में बसे लोगों के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।
  • उक्त कार्यों की स्वीकृति पर भाजपा जिला मंत्री राधेश्याम अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सादराम पटेल, सरपंच संघ अध्यक्ष नीलकंठ साहू, भाजयुमो अध्यक्ष ब्रम्हा पटेल, प्रीतम साहू, विद्याधर पटेल, छन्नू साहू घोंच, विष्णु साहू, नोहर बांधे, कमलेश ठाकुर सहित पंडरी खार, बगारपाली, घोंच, धनोरा, हरदी, ठाकुरदिया कला, दुरुगपली, कसहीबाहरा, सोनासिल्ली क्षेत्र के ग्रामवासियों ने हर्ष ब्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित की है।
  • पिथौरा विकास खंड के घोंच – बगारपाली मार्ग पर स्थित सूखा नाला पर पुल बनेगा, जिससे इस क्षेत्र का यातायात अब सुगम हो जाएगा अौर लोगों को हर साल बरसात के दिनों में होने वाली दिक्कतों से छुटकारा भी मिलेगा। इसके लिए 4 करोड़ 67 लाख 74 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। इसी तरह बागबाहरा पिथौरा मुख्य मार्ग से ठाकुरदिया कला पहुंच मार्ग के लिए 2 करोड़ 54 लाख 84 हजार की स्वीकृत हुई है इन दोनों मार्ग पर बहुप्रतीक्षित मांग के पूरी होने से क्षेत्रवासियों में हर्ष ब्याप्त है।
  • खल्लारी विधायक चुन्नीलाल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि घोंच-बगारपली मार्ग के सूखा नाला इस क्षेत्र के विकास में बाधक बन रही थी लोगों को आने-जाने में परेशानी होती थी ब्यवसायिक कार्य प्रभावित होते थे तो वहीं तेंदूकोना आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था बगारपाली क्षेत्र के लोगों को ब्लाक मुख्यालय जाने में तथा घोंच हाईस्कूल पढ़ने जाने वाले बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था इससे अब लोगों को निजात मिलेगी। विधायक श्री साहू ने कहा तेंदूकोना कालेज जाने के लिए घोंच क्षेत्र के लोगों को इस पुलिया के बन जाने से सहूलियत होगी। इसी तरह ठाकुरदिया कला पहुंच मार्ग के लिए स्वीकृति मिल चुकी है यह बेहद खराब और जर्जर रास्ता है जिसमें चलने के लिए लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था अब क्षेत्र की इस बहुप्रतीक्षित मांग की पूरी होने से क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुलभ हो सकेगा। और गांव भी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगी। किसी भी गांव के विकास के लिए वहां के आवागमन की सुविधा सुलभ होना बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी होती है। परिसीमन में कटने के बाद यह क्षेत्र निरंतर उपेक्षित सा दिखता था मांग के अभाव में विकास कार्य इन क्षेत्रों में कमतर हो रहे थे। लेकिन बीते कुछ सालों में इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए गए है तथा जो कार्य छूट गए थे ऐसे बहुप्रतीक्षित मांगों को भी प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. रमनसिंह ने स्वीकृति देकर दूरस्थ क्षेत्र में बसे लोगों के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।
  • उक्त कार्यों की स्वीकृति पर भाजपा जिला मंत्री राधेश्याम अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सादराम पटेल, सरपंच संघ अध्यक्ष नीलकंठ साहू, भाजयुमो अध्यक्ष ब्रम्हा पटेल, प्रीतम साहू, विद्याधर पटेल, छन्नू साहू घोंच, विष्णु साहू, नोहर बांधे, कमलेश ठाकुर सहित पंडरी खार, बगारपाली, घोंच, धनोरा, हरदी, ठाकुरदिया कला, दुरुगपली, कसहीबाहरा, सोनासिल्ली क्षेत्र के ग्रामवासियों ने हर्ष ब्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित की है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!