पिथौरा
पिथौरा:हमारे महुआ को क्यो बिन रहे हो कहते मारपीट मामला दर्ज


पिथौरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज हाथ थप्पड़ से मारपीट का मामला सामने आया है। डोलेन्द्री राणा ने पुलिस को बताई कि वह निवासी डुमरपाली (गिरना) का रहने वाली है। दिनांक 17.03.2025 को खेत में महुआ बिनने सुबह 06 बजे सास अम्बिका राणा के साथ गये थे लगभग 07.30 बजे गिरना का दिलेश विशाल उर्फ मुन्ना आया और हमारे महुआ को क्यो बिन रहे हो बोलकर गंदे गंदे गाली गलौच कर हाथ थप्पड से मारपीट किया पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1
























