बसना

सांसद रूपकुमारी चौधरी ने की गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण

 

सरायपाली :- गांधी जयंती के अवसर पर दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लंबर स्कूल परिसर में स्थापित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन डॉ मालती तिवारी ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बसना जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी पटेल, पूर्व विधायक रामलाल चौहान, समाजसेवी अनीता चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, दुर्गा शिक्षण सेवा समिति अध्यक्ष गुलाब सिंह तोमर, भंवरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विद्याचरण चौधरी उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं गणेश जी की पूजा अर्चना के साथ की गई। अतिथियों का पुष्प एवं माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा स्कूल परिसर में स्थापित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण तथा महात्मा गांधी के चरणों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
मुख्य अतिथि के आसंदी से रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि परिसर के सामने विवेकानंद जी की मूर्ति स्थापित है और बगल में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का आज अनावरण हो रहा है। इन मूर्तियों को देखकर विद्यार्थियों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। छात्रों की ओर मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि आज विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास जरूरी है। आज के इस कार्यक्रम में छात्रों ने गीत, संगीत, नृत्य, चित्रकला एवं रंगोली के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। ऐसी प्रतिभाएं गांव में छुपी हुई है। जिसे निखारने का काम विद्यालय में होता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज की बेटियां सिर्फ चूल्हे चौके तक सीमित नहीं हैं बल्कि आसमान की ऊंचाइयों को छूने बेताब हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों को प्रोत्साहन मिलता है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। सफलता के लिए आत्मविश्वास सबसे जरूरी चीज है। किसी को किसी से तुलना नहीं करनी चाहिए हर कोई अपने आप में श्रेष्ठ है इस भावना के साथ कार्य करने से सफलता उसके कदम चूमती है।
उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के संबंध में कहा कि विद्यालय परिसर को देखकर लगता है कि यहां के विद्यार्थी और शिक्षक स्वच्छता के प्रति कितने समर्पित हैं। आज इस स्कूल परिसर से ही स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। सन 2014 में जब लाल किले से प्रधानमंत्री ने शौचालय की बात की तो विरोधी कहते थे कि शौचालय की बात लाल किले से की जा रही है। आप सब जानते हैं कि पहले गंदगी की वजह से सड़क किनारों से होकर गुजरना भी मुश्किल था। शौच के लिए बहू बेटियों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती थी मगर आज हर घर में शौचालय बनाकर प्रधानमंत्री ने एक इतिहास रचा है। यह सब मोदी की सोच से ही संभव हुआ है। पहले झाड़ू पकड़ने के काम को छोटा समझते थे मगर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाड़ू पकड़ कर निकले तो पूरा भारत उनके साथ चलने को तैयार हो गया। जिसके परिणामस्वरूप आज गांव की गलियां सड़कें कितनी साफ सुथरी नजर आती है। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता बशर्ते काम को ईमानदारी और निष्ठा के साथ किया जाए। डॉ मालती तिवारी ने गांधी प्रतिमा के अनावरण समारोह को ऐतिहासिक बताते हुए उनके पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया। रुक्मणी पटेल ने प्रेरणादाई गीत प्रस्तुत की। इस अवसर प्रतिमा स्थापित करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले बजरंग अग्रवाल एवं लालचंद अग्रवाल का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
आज के कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता बिहारी अग्रवाल, कमलेश चौरसिया, अंगद साहू, उत्तर निषाद, मदन चौरसिया, श्याम सुंदर चौधरी, रघुराम पटेल, गणेशराम पटेल, बनीत राम सिदार, कृष्ण कुमार पटेल , दुखी श्याम पटेल, मनबोध मिरी, युवराज सिदार, जागेश्वर चंद्रा ,कन्हैया पटेल, बड़े साजापाली प्राचार्य युएस पटेल, हाई स्कूल रोहिना प्राचार्य अजय जायसवाल, व्याख्याता कमलेश साहू, दिलीप प्रधान, सीता सिंह, उस्ताद अली,अमित चौरसिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण छात्र-छात्र एवं शिक्षक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता आरके पटेल ने एवं आभार व्यक्त प्राचार्य जीपी पटेल ने की।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!