बसना: हाथ मुक्का से पिटाई जानिए मामला

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत हाथ मुक्का से मारपीट का मामला सामने आया है। शाहीन खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम पिरदा की रहने वाली है कक्षा 5 वीं तक पढी है, गृहणी है । दिनांक 29/09/2025 को शाम करीबन 07/00 बजे घर में बच्चों व अपने पति के साथ थी तो अपने पति गुलाब नबी खान को बच्चों के स्कुल फिस जमा करने के लिए एवं राशन सामान लाने के लिए बोली तो पति गुलाब नबी बच्चों का फिस जमा नही करूंगा राशन सामान नही लाउगां कहकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए पुत्र साहिल खान को स्टील गिलास में फेंक कर मारा जिससे उसके सिर के पीछे तरफ चोंट लगने से पति को बच्चे को मारने से मना कि तो स्वयं को हाथ मुक्का से मारपीट कर पास में रखे प्लास्टिक की कुर्सी से फेंक कर मारा जिससे हाथ में लगा । मारपीट करने से दाहिने हाथ, पीट एवं पैर में चोंट लगा है तब पुत्री सबा परवीन देखी सूनी एवं बीच बचाव कि है पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























