बागबाहरा:लोहे के राड़ से किया वार

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत लोहा के राड़ से मारपीट का मामला सामने आया है। एवन कुमार पाटले ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सोनदादर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का निवासी है, कक्षा 08वीं तक पढाई किया है, ड्रायवरी का काम करता है, दिनांक 30/09/2025 को शाम लगभग 06/00 बजे के आसपास दोस्त लक्ष्मीनारायण बंजारे एवं महेन्द्र साहू के साथ गांव के क्रिकेट मैदान मे बैठकर मोबाईल मे विडियो देख रहे थे, तभी पीछे से गांव का रोहित बांधे एवं पुष्पक बांधे आये तथा पुष्पक बांधे अपने हाथ मे रखे लोहे के राड से अचानक सिर मे मार दिया जिससे नीचे गिर गया, तब दोनो अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए रोहित बांधे दोनो हाथ को पकड लिया और पुष्पक बांधे को लोहे के राड से मारने लगा मारपीट करने से सिर, पीठ , कंधा, छाती एवं पैर मे चोट लगा है, घटना को लक्ष्मीनारायण बंजारे एवं महेन्द्र साहू देखे सुने एवं बीच बचाव किये है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















