सांकरा
दो वाहनों में भिड़त, बाइक चालक की मौत, मामला सांकरा थाना क्षेत्र का

महासमुंद(काकाखबरीलाल)। सांकरा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम जामजुड़ा के पास छोटा हाथी के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, मिली जानकारी के अनुसार मृतक उमेश बेटकार अपने घरेलू काम से अपने मोटरसाइकिल CG 06 GB 6437 डीलक्स से भगत देवरी आ रहा था इसी दौरान जामजुड़ा के पास भगतदेवरी की ओर से आ रही छोटा हाथी क्रमांक CG 06 GH 0637 के चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर रोड एक्सीडेंट कर दिया,जिसमें उमेश को चोटें आई बरहाल अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 304 ए आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है
AD#1






















