राजा सेवैया के उच्च प्राथमिक शाला में अज्ञात चोरों ने कर दिये स्कुल के सामान पार ।

काकाखबरीलाल पिथौरा
पिथौरा / समीपस्थ राजा सेवैया उच्च प्राथमिक शाला में बीती रात चोरी की घटना हुई जिससे स्कूल रखे सामान को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया । प्राचार्य ने थाने में की चोरी की रिपोर्ट दर्ज ।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल खोलने के समय स्कूल में हुई चोरी की जानकारी सफाई कर्मी ने दी । जिसके अंतर्गत मध्यान्ह भोजन में उपयोगी सामान दो बड़ा सिल्वर गंज , भात पसाने की गंजी , एक इंडक्शन चूल्हा , दो कड़ाई , थालियां , चांवल आदि चोरो ने पार कर दिया । पुलिस ने चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पतासाजी में जुटी है । ज्ञात हो कि 5 बार पहले भी चोरी की घटना घट चुकी है पर आज तक पुलिस चोरों का पता नही लगा पाई जिससे चोरो के हौसले बुलंद है । इस घटना से स्कूलों के शिक्षको में दहशत है । इस दौरान लेखराम साहू , हेमलता सांवड़े , मधुमिता होता व कल्पना ठाकुर उपस्थित थे ।

























