बागबाहरा: पैसा नही दूगां कहते मारपीट मामला दर्ज


बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर मारपीट का मामला सामने आया है।भुनेश्वर साहू ने पुलिस को बताया कि वह निवासी बिडोरा का है व्यापारी कमलनारायण साहू पिता बालाराम साहू बकमा निवासी के द्वारा दिनॉक 24/05/2022 को कुल धान 38 क्विटल धान का खरीदी किया गया था जिसका पैसा भुगतान आज कल बोल बोल कर दो बार कर के एक बार बीस हलार एक बार पन्द्रह हजार करके दो साल बाद आधा राशि 35,000/रू दिया बाकी 35,000 /रु को दिनॉक 31/05/2025 को सुबह 12 बजे माँगने गया था । उसी समय उसके द्वारा पैसा नही दूगॉ जो करना है कर ले बोला और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते उसके पुरा परिवार, 1. कमलनारायण 2. द्विव्या (पत्नि) 3. खुशबु साहू (बेटी) तीनो मिलकर मारने लगे अकेला था कुछ नही कर पाया जिससे उनके द्वारा मारपीट करने से हाथ के बायाँ हाथ का अगली मे चोट लगा है और पैर के अंगूली मे अन्दूरूनी चोट लगी है। उसके पत्नि के द्वारा सिर के बाल को पकड़ा जोर से खीचने से सिर में दर्द और गर्दन में मोच आई है । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























