पिथौरा
पिथौरा : मुढीपार चौक के पास आर्टिका कार ने युवक को मारी ठोकर युवक की मौत

पिथौरा. सुर्यकांत दास ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम टेका में रहता है मजदूरी काम करता है कि दिनांक 13. जुलाई के रात्रि करीबन 10.30 बजे उनका भांजा राजू गुरू ग्राम मुढीपार से मजदूरी कर अपने पत्नि व बच्चा के साथ पैदल अपने घर ग्राम टेका जा रहा था कि तभी ग्राम मुढीपार चौक के पास एनएच 53 रोड किनारे आर्टिका कार वाहन क्रमांक CG 06 GV 4501 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर उनके भांजा को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे उनके भांजा को सिर एवं पैर एवं शरीर में चोटे आई थी जिसे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल पिथौरा लेकर आये थे कि ईलाज के दौरान मृत्यु हो गया है पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.
AD#1

























