तेदुकोना: सुमो वाहन चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते स्कुटी को मारी ठोकर

तेदुकोना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत सुमो वाहन चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए स्कुटी को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है। विमला साहू ने पुलिस को बताई कि वह ग्राम बुन्देली में रहती है। कक्षा 12 वी तक पढी ह। वर्तमान में पीएससी भुरकोनी एएनएम के पद पर स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है किराया कि मकान के घर बुन्देली में रहती है दिनांक 27/10/2025 के शाम करीबन 04/50 बजे बेटा यास साहू के दोस्त भीष्मराज दीवान मुझे फोन करके बताया कि यास साहू और मैं जगदल्ला से भुरकोनी आ रहे थे कि भूरकोनी नदी और जगदल्ला मोड के बीच में भूरकोनी के ओर से आ रही सुमो वाहन क्रं0 CG 04 B 6773 वाहन चालक द्वारा उक्त वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर यास साहू के स्कूटी क्रं0 CG 06 JX 9799 में सामने से लाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर चोट पहुंचा दिया है उपरोक्त स्कुटी को यास साहू चला रहा था पीछे बैठा था सुमो द्वारा एक्सीडेंट करने से आपके बेटे यास साहू के दाहिने तरफ सिर,कंधा,पेट,छाती,दाहिने पैर उंगलीओ में, दाहिने हाथ की कलाई में चोट लगा है तथा दाहिने जांघ में चोट लगा है और घुटना के नीचे हिस्सा टूट गया है। तब अपने परिचित के साथ घटनास्थल जगदल्ला मोड के पहले जाकर देखी तो बेटा यास साहू के दोस्त भीष्मराज दीवान दोनो वहीं पडे थे। तब वाहन 112 से सरकारी अस्पताल बागबाहरा, बाद जिला अस्पताल महासमुंद वहां से अकाल पुरख महासमुंद दोनो को ले गये। भर्ती किये बेटे को अकाल पुरख में ही उपचार हो रहा है लेकिन उसके दोस्त भीष्मराज दीवान के पैर में ज्यादा बहने से हायर सेंटर रिफर करने पर रायपुर के आशादीप में भर्ती किये है। ईलाज चल रहा है। पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















