कोमाखान: बांस के डंडे से पति ने की पत्नी की पिटाई जानिए मामला

कोमाखान@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत पति ने पत्नी की बांस के डंडे से पिटाई कर दी जिस पर मामला दर्ज किया गया है। देवकी बाई गोंड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम टेका जोरगोपारा का निवासी है कक्षा 5 वीं तक पढी लिखी है रोजी मजदूरी काम करती है कि दिनांक 26.10.25 को रात्रि करीब 10.00 बजे देवर तुलसी एवं उसकी पत्नि झगडा हो रहे थे जिसे पति बलमत समझाने का प्रयास कर रहा था फिर भी उन लोग नहीं समझ रहे थे तो अपने पति बलमत को बोली कि दूसरे के झगडा में मत पडो कहने से इसी बात को लेकर पति बलमत गोंड अश्लील गाली गलौज कर बांस की डंडा से मारपीट किया जिससे सिर एवं दोनों पैर में काफी चोट आकर खून निकला है और मारपीट करते समय तुम्हें जान से मारकर खत्म कर दूंगा की धमकी दिया तेरे बाप भाई क्या बिगाड लेगें कहकर धमकी देने लगा पति बलमत पूर्व में भी इस प्रकार का मारपीट कर चुका है पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























