सरायपाली: एजेण्ट की बाईक पार



सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में उमेश पाणीग्राही ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह उडियपारा सरायपाली थाना सरायपाली में रहता है। एलआईसी एजेण्ट का काम करता है कि दिनांक 04/12/2023 के शाम करीबन 06:20 बजे खीरसागर होटल सरायपाली में सामान खरीदने के लिये अपने होंडा साईन मोटर सायकल क्रमांक CG 13 UF 2653 चेचिस नंबर ME4JC36PAF7101705 इंजन नंबर JC36E73910442 से गया था मोटर सायकल को खीरसागर होटल के सामने करीबन 06:30 बजे हेण्डल लाक कर खड़ी करके अंदर सामान खरीदने चला गया। कुछ देर बाद जब सामान खरीदकर वापस आया तो देखा कि उक्त स्थान पर जहां अपने मोटर सायकल को खड़ी किया था वहां पर मोटर सायकल नहीं था। मोटर सायकल होंडा साईन क्रमांक CG 13 UF 2653 अनुमानित कीमत 20,000 रूपये जिसका पता तलाश किया जो पता नहीं चल रहा है।
मोटर सायकल को किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले गये है पुलिस ने379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























