छत्तीसगढ़
सांप काटने से मौत


क्षेत्र में खेत के मेड़ में सफाई करते एक किसान Farmer को सांप ने डस लिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। Farmer death बिर्रा भाठापारा निवासी किसान जगरतन श्रीवास खेत की मेड़ की सफाई करने खेत गया था। वह केरा रोड ननकी पुल के पास मेड़ साफ कर रहा था। chhattisgarh chhattisgarh news इसी बीच हाथ में सांप ने डस लिया। इससे वह बेहोश हो गया। कुछ घंटे बाद मनहरण लाल पटेल अपने खेत से लौटते समय जगरतन को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। उसने जगरतन को अपनी पीठ में उठाकर केरा रोड ननकी पुल के पास मुख्य सड़क पर पहुंचा और सूचना जगरतन के परिवार के सदस्यों को दी व अन्य लोगों की मदद से उसे पीएचसी इलाज के लिए ले गए। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद जगरतन को मृत घोषित कर दिया।

AD#1
























