सरायपाली

भारती हॉस्पिटल की लापरवाही से हुई मेरी पत्नी रिंकी प्रधान की मृत्यु , मुझसे कराया गया जबरन हस्ताक्षर- दिनेश प्रधान

 

काकाखबरीलाल@सराईपाली। पिछले महीने भारती हॉस्पिटल मे 29 तारीख को इलाज के दौरान एक महिला की मृत्यु हो गई थी। परिजनों के हंगामे की बाद स्थानीय प्रशासन ने जाँच कर कार्यवाही की बात की थी। अब वर्तमान मे विभाग द्वारा की गई जाँच मे महिला की मृत्यु DIC नामक बीमारी से होना बताया जा रहा है, ज्ञात रहे इस बीमारी से शरीर मे रक्त विकार उत्पन्न हो जाते है।
रिंकी प्रधान की मौत पर उनके पति दिनेश प्रधान ने भारती हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। दिनेश प्रधान ने बात चीत के दौरान काकाखबरीलाल को यह बताया कि उनकी पत्नी का मौत का कारण भारती हॉस्पिटल की लापरवाही है। आगे उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के ऑपरेशन के 8-9 घण्टे बाद भी उसकी मृत्यु की जानकारी नहीं दी गयी थी साथ ही उन्हें किसी भी DIC जैसी बीमारी की जानकारी नहीं दिया गया था उनका दो बार सोनोग्राफी भी हुआ था सब एकदम सामान्य था। शाम 7 बजे डिलीवरी के बाद हमें बच्चे को दिखाया गया उसके बाद सीधे रात 2:30 बजे के आसपास हमे बोला गया कि तबियत ठीक नहीं है बाहर से एम्बुलेंस बुलालो रायपुर भेजना पड़ेगा फिर हमने कहा कि यहीं का एम्बुलेंस करदो तो फ़िर उनलोगों ने बहाना करते हुए बताया कि हमारे एम्बुलेंस में सुविधा नहीं है कहीं और रिफर करने के लिए ऐसा बोलके तीन – चार बार हमें एम्बुलेंस लाने को कहा गया इसी बीच उन्होंने मुझे एक कागज में साइन करने को बोला लेकिन जब मेरे द्वारा साइन करने से मना किया तो साइन करना ही पड़ेगा करके बोला गया फिर मैने उसमें साइन कर दिया उसके बाद उन लोगो ने मुझे अंदर बुलाया और अंदर जाकर भी 2-3 कागज में मेरे हस्ताक्षर ले लिए और तब तक एम्बुलेंस आ गया था और बस स्टैंड के पास जब एम्बुलेंस आया तब मैं एम्बुलेंस देखने गया था वहाँ से आया तो घर वाले रोना शुरू कर चुके थे मेरी पत्नी रिंकी प्रधान की मौत हो चुकी थी और मेरे आते तक डॉक्टर वहां से भाग गया था। ना मुझे उसके मरने की जानकारी दी गयी ना मुझे कुछ भी बताया गया इसमें भारती हॉस्पिटल की पूरी पूरी लापरवाही है जिनकी वजह से मेरी पत्नी की मृत्यु हो गई।
आपको बता दें कि भारती हॉस्पिटल मे ना एमडी मेडिसिन न अन्य कोई एमबीबीएस डाक्टर बिना डॉक्टर के चल रहा है यह हॉस्पिटल सिर्फ एक गायनो और रेडियोलोजिस्ट कैसा होता होगा मरीजों का ऑपरेशन के बाद देखभाल यह सब गंभीर सवाल है।

इसी संबंधित में सीएमएचओ कुदेशिया से बातचीत किया गया तब उन्होंने बताया कि रिंकी प्रधान की जांच रिपोर्ट आ गयी है उसमें उसकी मृत्यु DIC की वजह से हुआ है इसमें डॉक्टरों की कोई गलती नहीं है।

रिंकी प्रधान की मौत के कुछ अनसुलझे सवाल??

  • सवाल 01.] 9 घण्टे महिला को अंदरूनी रक्तस्राव होता रहा तब तक क्या कर रहे थे डॉक्टर?
  • सवाल 02.] DIC की जानकारी उनके घरवालों को आखिर क्यों नही दिया गया??
  • सवाल 03.] आखिर क्यों बाहर से एम्बुलेंस बुलाने को कहा क्या इतने बड़े हॉस्पिटल में नहीं है एम्बुलेंस की सुविधा ?
  • सवाल 04.] बिना कुछ बताए आखिर क्यों 4-5 पन्नों में उसके पति दिनेश प्रधान का हस्ताक्षर लिया गया?
  • सवाल 05.] मृत्यु की जानकारी उसके पति को बिना दिए डॉक्टर क्यों गायब हो गया?

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!