महासुमंद
तुमगांव: हाथ मुक्का से मारपीट


तुमगांव (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में ममता सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह साकिन खैरझिटी की निवासी है। दिनांक 25.02.2024 को सुबह करीबन 07.00 बजे घर के सामने काम कर रही थी तभी पडोसी गेस कुमार साहू पिता रामाधर के द्वारा दोनों के दिवाल से लगा हुआ मुनगा पेड को काटने के लिए ससुर जी को बोले इस बात को सुनकर गेस कुमार साहू को बोली कि हम लोगों के पास टाईम नहीं है आप लोग ही काट लेते कहकर बातचीत कर रही थी तभी गेस कुमार साहू का लडका पोषण साहू आये और गंदी गंदी गाली गलौच करते हुवे हाथ मुक्का से मारपीट किया है। इसके पूर्व भी एक बार गाली गलौज कर चुका है। मारपीट करने से गाल में दर्द हो रही है। घटना को घर के लोग देखे है। पुलिस ने294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1






















