रायपुर

राजधानी में फिर गर्म हुआ छात्रसंघ नेताओं की राजनीती ।

रामकुमार नायक – जनसंचार एवं पत्रकारीता

काकाखबरीलाल रायपुर। पूरे देश की सबसे बड़ी छात्र संगठन का दर्जा प्राप्त दलकांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन में इन दिनोंसदस्यता अभियान जारी है ।इसी सदस्यता के माध्यम से फिर सेसंगठन में एक बार चुनावी बिगुल बज चुका है ।आने वाला वर्षचुनावी वर्ष है तो इस बार राजधानी में जिलाध्यक्ष बनने की होड़ सीमची हुई है जिसमे सबसे प्रबल दावेदार रूप में वर्तमान संगठन केप्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव आकाश शर्मा के पैनल से विनोदकश्यप का नाम तेज़ी से सामने आ रहा है।
चूंकि विनोद की सक्रियता शुरू से संगठन के सभी कार्यक्रमो में रहीहै,एन.एस.यू.आई के सभी प्रमुख कार्यक्रम विनोद और उसकी टीमका अहम योगदान रहा है चाहे वो विधानसभा घेराव का रहा होचाहे छात्र–महापंचायत जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इनके कार्यों कीखूब सराहना की थी

ऐसे आये सुर्खियों में

एक गरीब पारिवारिक पृष्ठभूमि से उभरते छात्र नेता विनोद कश्यपकी पिछले दिनों हुए एक छात्र हित के मांग को लेकर किये गएचक्काजाम के बाद करीब 15 दिन के लिए हिरासत में ले लियागया था ।जिसे लेकर स्वयं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं प्रभारी श्री अरुण ओरांव जी ने अलग अलग जा करमुलाकात की थी उसी समय से संगठन में हड़कंप मचा हुआ था ।

मजबूत राजनीतिक पकड़


चूँकि विनोद का निज निवास रायपुर के रायपुरा – महादेव घाट मेंरहना होता है चूंकि पिछले विधानसभा चुनाव में विनोद कश्यप नेअपने टीम के साथ कांग्रेस के लिए कमजोर कहे जाने वाले क्षेत्र मेंअपने अभूतपूर्व नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस प्रत्याशीको सभी 9 मे से 6 बूथ में विजय दिलाई थी।इस वजह से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विकास उपाध्याय की पहली पसंद विनोद कश्यप ही है।ऐसे आये सुर्खियों में
एक गरीब पारिवारिक पृष्ठभूमि से उभरते छात्र नेता विनोद कश्यपकी पिछले दिनों हुए एक छात्र हित के मांग को लेकर किये गएचक्काजाम के बाद करीब 15 दिन के लिए हिरासत में ले लियागया था ।जिसे लेकर स्वयं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं प्रभारी श्री अरुण ओरांव जी ने अलग अलग जा करमुलाकात की थी उसी समय से संगठन में हड़कंप मचा हुआ था ।

मजबूत राजनीतिक पकड़


चूँकि विनोद का निज निवास रायपुर के रायपुरा – महादेव घाट मेंरहना होता है चूंकि पिछले विधानसभा चुनाव में विनोद कश्यप नेअपने टीम के साथ कांग्रेस के लिए कमजोर कहे जाने वाले क्षेत्र मेंअपने अभूतपूर्व नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस प्रत्याशीको सभी 9 मे से 6 बूथ में विजय दिलाई थी।इस वजह से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विकास उपाध्याय की पहली पसंद विनोद कश्यप ही है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!