बागबाहरा

बागबाहरा :ठेला में सट्टा पट्टी लिखते युवक धरा गया

बागबाहरा (काकाखबरीलाल). पुलिस को दिनांक09/02/2022को मुखबिर से सूचना मिला कि दारंगांव FCI के सामने अजहर अली अपने पान ठेला में लोगो को रूपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम मुखबिर के बताये स्थान दारंगांव FCI के सामने पहुंचे जहां अजहर अली अपने पान ठेला में सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा गया जिसका नाम पता पुछने पर अपना अजहर अली पिता अजीज अली उम्र 24 साल साकिन वार्ड नं0 01 भानपुर बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का निवासी होना बताया। जिसके के कब्जे से 01. एक नग सट्टा पट्टी जिस पर विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसो का दांव लगा हुआ ,02. एक नग डाट पेन ,03. नगदी रकम1250 रूपये के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!