बागबाहरा:चाय दुकान के खडी़ बाईक पार


बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र अंतर्गत बाईक चोरी का मामला सामने आया है. शैलेश वेदव्यास ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम गोयनाबाहरा थाना कोमाखान जिला महासमुन्द का रहने वाला है।
बी.पी.ए. की पढाई कर रहा है। दिनांक 30/07/2024 को दोपहर 02:00 बजे पुराना नगर पालिका के बाजू साहू चाय दुकान के पास बागबाहरा खडी कर काम से अपने दोस्त कुबेर साहू के साथ रायपुर चला गया था। दिनांक 31/07/2024 के रात्रि करीबन 00:45 बजे रायपुर से वापस आये तो देखा कि पुराना नगर पालिका के बाजू साहू चाय दुकान के पास बागबाहरा में बजाज पल्सर 150 मो. सा. क्र.CG 13 AT 8056 वहां पर नही था तब आसपास पता तलाश किया कही नही मिला। काला लाल रंग की बजाज पल्सर 150 मो. सा. क्र. CG13 AT 8056 जिसका इं.नं.DHXCND40952एवं चे.नं. MD2A11CX1NCD45346 पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 50000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























