महासुमंद
महासमुंद:पुरानी रंजिश को लेकर ब्लेड से सीना में वार


महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र अंतर्गत ब्लेड जैसे वस्तु से सीना में मारकर चोंट पहूंचाने का मामला सामने आया है
करण कुर्रे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम खरोरा में रहता है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 03.08.24 को शाम दिशा मैंदान के लिये गांव का नया तालाब गया था दिशा मैदान कर घर वापस आते समय रात्रि करीब 08.15 बजे तुलाराम बंजारे के घर के पास पहूंचा था उसी समय पहले से लक्ष्मी चंद्राकर खडा हुआ था जो देखकर पुरानी रंजिश को लेकर गंदी गंदी गालियां देते हुये हाथ में रखे ब्लेड जैसे वस्तु से सीना में मारकर चोंट पहूंचाया एवं जान से मारने की धमकी दिया है, जिससे खून निकल रहा है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

AD#1






















