बसना
बसना : घर में चोरों ने बोला धावा बाईक व बर्तन चोरी

बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में बसंत कुमार नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम रजपालपुर करनखोल चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी है जोकि दिनांक 16.11.22 के रात्रि को भोजन कर घर में सपरिवार सो गये थे दरमियानी रात को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर में रखे सुपर स्प्लेंडर . मो0सा0 क्रं0 CG 06 GN 0484 सुपर स्प्लेंडर, तीन नग थाली, दो नग कांसा कटोरी, एक नग कांसाकार के चाकी , तीन नग मोबाईल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ले गया है । पुलिस ने 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1
























