बसना
कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चों ने मनाया सावन महोत्सव।

देशराज दास महासमुंद ब्यूरो
बसना।शासकीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बंसूला में सावन महाउत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया छात्राओं के द्वारा झूला को सजाया गया और झूला गया।

।इस अवसर पर सावन के गीत भी गाए छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही खेल कूद का भी आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अधिक्षिका श्रीमती गीतांजलि नायक सहित समस्त स्टाफ कस्तूरबा गांधी आवासीय महाविद्यालय के श्रीमती सविता कुमार, संतोषी साहू,किरण मलिक, कांची साहू, मोनिका भाई,संजू यादव, एवं खिरोदिनी उपस्थित रही इस कार्यक्रम में सभी ने अपना सहयोग प्रदान किया।
AD#1
























