बागबाहरा : विसर्जन झांकी देखने जा रहे महिला को बाईक ने मारी ठोकर मामला दर्ज

बागबाहरा. संतोष राजपूत ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं0 04 ढांगाडिपरा बागबाहरा का रहने वाला है मजदूरी का काम करता है. दिनांक 05 अक्टूबर के सुबह 08/00 बजे उनके साथ उनके पत्नी शोहद्रा राजपूत व विष्णु राजपूत दुर्गा विसर्जन झांकी कार्यक्रम देखने रेल्वे स्टेशन के पास गयी थी करीबन 08/30 बजे रेल्वे स्टेशन के सामने बने डिवायर से दुसरे तरफ रोड क्रास कर रही थी उसी समय काला रंग का हीरो स्प्लेण्डर क्रमांक CG 06 GX 1834 का चालक अपने मो0सा0 को काफी तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर उनके पत्नी शोहद्रा राजपूत को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे उनके पत्नी फेका कर रोड पर गिर गयी जिससे उनके पत्नी शोहद्रा राजपूत के बांये साईड के जांघ में चोट आकर जांघ की हड्डी टुट गया है एक्सीडेंट को देखकर डियूटी कर रहे पुलिस वाले तत्काल वहां पर आये और उनके पत्नी को पुलिस वाहन से शासकीय अस्पताल बागबाहरा लेकर आये जहां डाक्टर द्वारा प्राथमिक ईलाज करने के बाद उसे रिफर करने पर शोहम अस्पताल महासमुंद लेकर भर्ती कराया है जहां उनके पत्नी शोहद्रा बाई राजपूत का टुटे जांघ का आपरेशन हुआ है एवं अभी भी वह अस्पताल में भर्ती है । प्रार्थी कि शिकायत पर पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC, 338-Ipc के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















