बागबाहरा:पेड के नीचे खडी बाईक पार

बागबाहरा। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है।अब्दूल करीम ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 13 फुलवारीपारा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला है। दिनांक 15/02/2025 को अपनी मोटर सायकल टीवीएस स्टार सिटी क्र CG 06 GN 2779 को लेकर पिथौरा चौक बागबाहरा काम से गया था। पिथौरा चौक बागबाहरा में करीबन 12.00 बजे अपनी मोटर सायकल को पेड के नीचे खडी कर अपने काम पर चला गया था करीब 01 घंटा बाद वापस आया तो देखा मोटर सायकल वहां पर नही था तब आसपास पता किया कोई पता नही चला। ग्रे कलर की मोटर सायकल मोटर सायकल टीवीएस स्टार सिटी क्र CG 06 GN 2779 जिसका चेचिस नंबर MD625FF11J3H28645 एवं इंजन नंबर FF1HJ1381452 है जिसकी कीमती 40000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।