
तेंदुकोना रिपोर्ट /महासमुन्द जिले के बागबाहरा ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम पंचायत तेंदुकोना में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सुश्री लितेश सिंह की टीम ने रात्रि लगभग 10 बजे समीपस्थ ग्राम बगारपाली में युवक तुकेश्वर चौबे के घर से 36 पैकेट कुल 7200 मिली उड़ीसा निर्मित जेब्रा ब्रांड शराब बरामद की गई विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम 34(2)के तहत कार्यवाही की गई ।