ATM में कैश कमी को लेकर SBI ने उठाया ये कदम अब पीओएस मशीनों से निकालें कैश

देश दुनियां , टाइम्स रिपोर्ट /स्टेट बैंक ने सभी बैंकों के ग्राहकों को अपने Cash@POS पहल के तहत कैश निकालने की सुविधा दे दी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि छोटे शहरों के लोग रिटेल आउटलेट्स की पीओएस मशीन से 2000 रुपये प्रति दिन की निकासी कर सकते हैं, यह निकासी निशुल्क होगी। एटीएम में इन दिनों कई राज्यों में कैश की किल्लत है और लोग परेशान हैं इस बीच सरकार और रिजर्व बैंक ने दावा किया है कि देश में कैश की कमी नहीं है एटीएम में नोट न होने की समस्या अस्थायी और तकनीकी कारणों से है। वहीं अब स्टेट बैंक ने इस समस्या का समाधान निकालने के लिए लोगों को एक नई सर्विस दी है। स्टेट बैंक ने सभी बैंकों के ग्राहकों को अपने Cash@POS पहल के तहत कैश निकालने की सुविधा दे दी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि छोटे शहरों के लोग रिटेल आउटलेट्स की पीओएस मशीन से 2000 रुपये प्रति दिन की निकासी कर सकते हैं, यह निकासी निशुल्क होगी।
यह फैसला देशभर में नकदी किल्लत को राहत देने के लिए किया गया है। आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार टीयर 1 और टीयर 2 के शहरों में रिटेल आउटलेट्स की पीओएस मशीनों से 1000 रुपये प्रति दिन प्रति कार्ड और छोटे शहरों के लोग 2000 रुपये की निकासी कर सकते हैं। 2000 रुपये तक कि निकासी के लिए एसबीआई की 4.78 लाख पीओएस मशीनों के पास कैश सुविधा है। एसबीआई ने कहा है कि न सिर्फ हमारे ग्राहक बल्कि अन्य बैंकों के ग्राहक भी एसबीआई के प्वाइंट ऑफ सेल्स टर्मिनल्स पर पहुंच सकते हैं और अपने डेबिट कार्ड के जरिये कैश निकाल सकते हैं

























