बागबाहरा: पैसे नहीं देने पर हाथ थप्पड़ से मारपीट

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ थप्पड़ से मारपीट का मामला सामने आया है।कविता चन्द्राकर ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 04 थाना पारा की रहने वाली है, शादी 18 वर्ष पूर्व गगन चन्द्राकर के साथ सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार हुई है दो लड़की है पति आदतन शराब गांजा, सनन गोली खाने का आदी है रोज नशा पान करता है और नशा करके आये दिन हाथ उठाते रहता है कई बार घर से राड निकालकर लोगों के सामने जलील कर मारपीट करते है 15 वर्ष से लगातार मारपीट कर रहे है और गली मोहल्ले में निकालकर अश्लील गाली गलौच कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहता है पति काम धाम नहीं करता है स्वयं कमाकर अपनी दोनो बच्चों एवं पति का पालन पोषण कर ही हूं, दिनांक 26/04/2025 के दोपहर 12/00 से 12/30 बजे के बीच पति द्वारा पैसा मांगा तब बोली मेरे पास पैसा नहीं है तब आवेश मे आकर गंदी गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ थप्पड़ से मारपीट कर दिवाल में धकेल दिया जिससे सिर में चोट लगी हे घटना को बेटी चारू चन्द्राकर , जेठ रविकांत चन्द्राकर और जेठानी रेखा चन्द्राकर देखे सुने है और बीच बचाव किये है घटना को रोड में आने जाने वाले लोग भी देखे सुने है। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























