महासुमंद
महासमुंद : रेलवे स्टेशन के सामने से इंजीनियर का बाईक चोरी

महासमुंद. भरत राठौर ने महासमुंद आरक्षी केन्द्र रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 20 स्टेशन रोड महासमुन्द का रहने वाला है इंजिनियर है , मकान नक्शा बनाने का काम करता है , दिनांक 24 अगस्त को वह अपने घर से करीब 07/30 बजे ट्रेन का समय पता करने अपने मोटर सायकल क्रमांक CG04DW 0557 से रेल्वे स्टेशन गया था और अपनी मोटर सायकल को रेल्वे स्टेशन के सामने लक कर रेल्वे स्टेशन के अंदर गया करीब रात्रि 08/00 बजे बाहर निकल कर देखा तो उनके मोटर सायकल खडी किये हुये स्थान पर नही था। आसपास के लोगों से आटो रिक्शा वालों से पता किया पता नही चला। मोटर सायकल हीरो होण्डा स्लेथाण्डर प्लस CG04DW 0557 किमती 12000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1





















