मिशन पदोन्नति लक्ष्य क्रमोन्नति का जिला स्तरीय बैठक संपन्न

महासमुंद:-“मिशन है पदोन्नति, लक्ष्य है क्रमोन्नति” अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है एवं मुख्यमंत्री के समक्ष क्रमोन्नति, वेतन विसंगति व 08 वर्ष का बंधन खत्म करने की मांग को रखने का निर्णय लिया है, उसी कड़ी में बैठकों का दौर शुरू हो रहा है..18 अगस्त को जिलों में और 19 अगस्त को ब्लाक स्तर पर बैठक आयोजित कर प्रारूप तय किया जायेगा। जल्द ही प्रदेश में शिक्षाकर्मी-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री रमन सिंह इसके मुख्य अतिथि होंगे और कैबिनेट के कई मंत्री भी बतौर मेहमान बुलाये जायेंगे। तैयारी शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसका प्रारुप सामने भी आ जायेगा इस विषय पर प्रांतीय पदाधिकारी सुधीर प्रधान,शोभासिंह देव,पूर्णानंद मिश्रा, केशव साहू,रेखा पुरोहित जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी,सादराम अजेय,नंद कुमार साहू,विजय प्रधान,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू,विनोद यादव,महेंद्र चौधरी,विजय कुमार धृतलहरे,रूपानंद पटेल,लालजी साहू,नरोत्तम चौधरी,महेश नायक,नीलाम्बर नायक,सुरेश नंद,मनोहर पटेल,लव कुमार पटेल,चरण साहू,दुर्बादल दीप,अनिता चौधरी,निरुपमा देवता,राधेश्याम पटेल,कौशल साहू,गौरी पटेल,खिलावन वर्मा,अनूप नायक,मनीष अवसरिया सहित ज़िला एवम ब्लॉक के शिक्षक पंचायत/lb संवर्ग की उपस्थिति में ब्लॉक पिथौरा में जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में निम्न निर्णय लिए गए ।
01 – ब्लॉक अध्यक्ष बसना श्री विजय कुमार धृतलहरे से प्राप्त स्पस्टीकरण पर विचार कर कार्यवाही प्रस्ताव को प्रांताध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी को अग्रेषित…….
02 – 19 अगस्त को सभी ब्लॉक में होगा बैठक
03 – सम्मेलन एवम आभार कार्यक्रमो की होगी तैयारी
04 – सोशल मीडिया एवम उद्बोधन पर शब्द चयन में रखे सभी पदाधिकारी एवं साथी ध्यान…
वेतन विसंगति,क्रमोन्नति एवम शत प्रतिशत संविलियन के लिए हर सम्भव होगा प्रयास …























