महासमुंद:गाली गलौज कर हाथ मुक्का टंगिया से किया वार जानिए मामला

महासमुंद। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का टंगिया से मारपीट का मामला सामने आया है।नागेश्वर साहू ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नंबर 14 सुभाषचंद चौक लाफिनखुर्द में रहता है कक्षा 08 वीं तक पढा लिखा है। खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 28/11/2025 को दोपहर करीबन 12 बजे ट्रेक्टर में धान भरकर खेत से घर आ रहे थे तभी गांव के प्रवेश द्वार के पास पहुंचे थे तभी सामने से एक ट्रेक्टर आ रहा था जिसे साईड देने के लिये हमारे ट्रेक्टर का चालक ट्रेक्टर को साईड में खडा कर दिया था तभी पीछे से गांव के संतोष विश्वकर्मा अपने एक साथी के साथ ट्रेक्टर एवं सामने से आ रही ट्रेक्टर के निकलने के बाद पास आकर तुम ट्रेक्टर को बीच रोड में खडा कर दिये हो कहकर वाद विवाद कर आगे बढ गया और अपने भाई के दुकान के पास जाकर ट्रेक्टर को रूकवाया और गंदा गंदा गाली देकर धक्का मुक्की किया था रात्रि करीबन 10:00 बजे अपने घर में परिवार के साथ सोया था तभी कोई व्यक्ति घर के बाहर दरवाजा को खटखटाने लगाने खटखटाने की आवाज सूनकर बाहर के दरवाजा को खोला तो देखा गांव के संतोष विश्वकर्मा एवं उनके साथ अन्य 03 लोग और थे जिनका नाम नहीं जानता । तभी परिवार के भाई धनेश्वर साहू और बहु दुर्गा साहू एवं पत्नी छमेश्वरी साहू एवं मां राधाबाई साहू आई तभी गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये सिर में टंगिया से वार किया है जिससे सिर में एवं अन्य लोग हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाये है। जिससे दोनो हाथ के अंगुठा, बांया पीठ, चेती दाहिने घुटना में चोट आया है बीच बचाव करने आये मेरे भाई घनेश्वर को भी मारपीट किये है। घटना को धीराज साहू, दशोदाबाई साहू और मिलाप सिंह ठाकुर देखे सुने है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















