सांकरा: रास्ता रोक कर गाली गलौज मारपीट मामला दर्ज

सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत रास्ते रोककर गाली गलौज कर मारपीट का मामला सामने आया है।प्रदीप सोना ने पुलिस को बताया कि वह उम्र 21 साल पिता घनश्यााम सोना एवं कन्हैीया मलिक उम्र 17 पिता बिलास मलिक दोनो ग्राम मेदनीपुर थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के निवासी है जो कि दिनांक 05.07.25 दिन शनिवार समय लगभग दोपहर 12 बजे को दोनो ग्राम बिजेपुर थाना सांकरा आ रहे थे तो ग्राम भगतदेवरी के दो व्य क्ति करतार सिंग एवं किशन बरिहा नामक व्योक्ति द्वारा ग्राम भगतदेवरी सल्डीुह रोड शिशु मंदिर के आगे तालाब के पास रोके और दोनो मिलकर जबरदस्तीव गंदी गंदी गाली गलौच कर मारपीट किये और उसी समय विडियो भी बनाया गया और चाकू लेकर मारने के लिए दौडाये तो ग्राम भगतदेवरी दीदी घर चले गये और उनके द्वारा जो करना है कर लो किसी को भी बुलाकर लाना है लेकर और हम लोग किसी से नही डरते है कहकर धमकी भी दिया गये है और हमारे साथ जो मारपीट किये है उसका विडियो भी सोशल मिडिया में डाल दिये है । उसके बाद घर वालो के साथ उनके घर ग्राम भगतदेवरी गये और पुछे कि कहां गया है तुम्हारे लडके हमारे लडके को रास्ता रोककर मारपीट किये है उसके बाद उनके घर वाले बोले कि हमारा लडका अभी तो नही ट्रक चलाने के लिए नासिक गये है आने के बाद हम लोग माफी मांगने के लिए जायेगे जहां बोलोगे वही पर माफी मांगेगे बोलकर अभी तक बोल रहे है और इसका निराकरण अभी तक नही हुआ है । पुलिस ने115(2)-BNS, 126(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















