छत्तीसगढ़
Mi mobile उपयोग करने वाले लोगों के लिए बड़ी सौगात Mi service centre अब आपके शहर सरायपाली में

फुलझर अंचल की लोगो की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए फुलझर अंचल में पहली बार MI Service सेंटर का शुभारंभ किया गया है , बस स्टैंड सरायपाली जियो आफिस के पास , MI Service सेंटर संचालक अमित सिंह ने बताया कि इस Service से सरायपाली, बसना ,पिथौरा, सांकरा, भंवरपुर के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी साथ ही MI Company की सभी प्रोडक्ट की यही रिपेयरिग हो जायेगी, जिससे ग्राहक और दुकानदार सभी को समय और पैसे दोनों की बचत होगी. साथ ही MI company और लोगों में सीधा संपर्क स्थापित होगा और लोगों को कंपनी की सभी प्रोडक्ट की डिमांड बढे़गी.अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 9425505420
AD#1























