महासमुंद : TVS एक्सल को बाईक ने मारी ठोकर आई चोट

महासमुंद. मुरारी साहू ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम लाफिन खुर्द थाना महासमुन्द का निवासी है प्रायवेट नौकरी करता है दिनांक 17 अगस्त को उनके पिता रामा साहू अपनी मोटर सायकल TVS एक्सल सुपर क्रमांक CG06B5941 से महासमुन्द से अपने घर ग्राम लाफिन खुर्द जा रहे थे करीब 16.30 बजे BTI गार्डन परसकोल मोड के पास पहुंचे थे कि उसी समय करीब दोपहर 04.30 बजे मोटर सायकल क्रमांक CG 23 J 6847 का चालक सामने तरफ से तेज रुफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये लाकर उनके पिता जी के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे मोटर सायकल सहित उनके पिता रोड में गिर गये जिससे सिर व हाथ में चोट आया है जिन्हे उपचार के लिये सोहम अस्पताल लभरा में भर्ती कराये है। घटना को मनीष थानेकर महासमुन्द व एसनारायण साहू देखे है। पुलिस ने 279-IPC, 337-Ipc के तहत मामला दर्ज किया है.






















