महासुमंद

महासमुंद:दुकान में लगे एसी का आउटर एवं पाइप ले उडे़ चोर जानिए मामला

महासमुंद। आरक्षी केद्र अंतर्गत एसी का आऊटर पाईप चोरी का मामला सामने आया है। कुणाल रंगारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह , निवासी महासमुंद (छ0ग0) है। स्वामित्व का एक दुकान गुलशन चौक, वार्ड क्रमांक-07, अंबेडकर स्कूल के पास, श्री आर0 के0 बोरवेल्स नाम से संचालित है। उक्त दुकान में लगे ए0सी0 का आउटर एवं पाइप को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अब तक कई बार चोरी किया जा चुका है। हाल ही में यह घटना दूसरी/तीसरी बार पुन घटित हुई है। इसके अतिरिक्त आसपास के अन्य दुकानों से भी ए0सी0 के आउटर चोरी किए जाने की घटनाएँ लगातार हो रही है। दुकान के पीछे नगर पालिका की खाली भूमि पड़ी हुई है, जहाँ प्राय असामाजिक तत्व प्रतिदिन शाम के समय शराब एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन करते हुए इकट्ठा होते हैं। ऐसे ही असामाजिक तत्वों द्वारा इन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए जाने की आशंका प्रबल है।  पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!