महासमुंद:शराब के नशे मे गाली गलौज

महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में पुष्पा देवी ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बिरकोनी जिला महासमुंद की निवासी है, अपने घर पर अकेली थी घटना शाम 7 बजे की है दिनांक 11.07.2024 को पति का बड़ा भाई भरत सेन और उसक पुत्र देवेन्द्र सेन जो दलदल सिवनी रायपुर का निवासी है। घर आकर गाली गलौज और धक्का मुक्की करने लगे जान से मारने की धमकी देने लगे डर गयी, और अपने घर से बिरकोनी के कोतवाल और सरपंच को तत्काल सूचना दी, साथ ही अपने वार्ड की पंच को भी बताया। भरत सेन व देवेनद्र सेन शराब के नशे मे बीच बस्ती गाली गलौज करते रहे, मारने की धमकी के साथ धक्का मुक्की कर वापस गये और चेतावनी दी है अगले हप्ते फिर आकर बात करेगें। पीछला कई सालो मे यह घटना 4 से 5 बार हो चुकी है, जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाना महासमुंद में दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 333-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























