महांसमुद : ईलाज के लिए अस्पताल गए युवक के घर चोरो ने बोला धावा

महांसमुद( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में महेन्द्र चन्द्राकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कोना थाना महासमुन्द का निवासी हैं, खेती किसानी का काम करता हैं कि दिनांक 29.07.23 को प्रात: 09.00 बजे अपने परिवार के साथ अस्पताल ईलाज हेतु घर पर ताला लगाकर रायपुर गये थे। जो दिनांक 30.07.23 के प्रात 08.00 बजे घर वापस लडका आदित्य चन्द्राकर के साथ आये तो देखा कि मेन गेट का दरवाजा का ताला टुटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो सभी कमरे का दरवाजा टुटा हुआ था, सामान बिखरा पडा हुआ था, घर मे आलमारी के लाकर मे रखे चिल्हर नगद 2000 रूपये एवं चांदी का छोटी पायल एक जोडी एवं चांदी की बिछिया एक जोडी किमती 1500 रूपये कुल जुमला किमती 3500 रूपये को कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजा का ताला तोड कर अंदर प्रवेश कर उक्त सामान एवं नगद रूपये को चोरी कर ले गया है। पुलिस ने 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















