बागबाहरा
बागबाहरा : डेली निड्स दुकान में सट्टा पट्टी के साथ युवक गिरफ्तार

बागबाहरा. बागबाहरा पुलिस को दिनांक 19 अगस्त को मुखबीर से सूचना मिला कि आरटीओ बैरियर के पास में अमर सोनी पिता स्व राजकपूर सोनी के द्वारा अपने डेली निड्स के दूकान में रूपये पैसे की दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है सूचना पर पुलिस की टीम डेली निड्स दूकान ग्राम खोपली पडाव पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया जहां पर आरोपी अमर सोनी पिता स्व राजकपूर सोनी उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड क्र 04 थानापारा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुन्द के द्वारा सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा गया जिसके के कब्जे से 01. एक नग सट्टा पट्टी जिस पर विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसो का दांव लगा हुआ ,02. एक नग डाट पेन ,03. नगदी रकम 2510 रूपये के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 4 (क) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
AD#1























