पिथौरा
पिथौरा : चाय दुकान में शराब पीने पिलाने की साधन उपलब्ध कराते युवक गिरफ्तार

पिथौरा. पिथौरा पुलिस को 19 अगस्त को मुखबीर से सूचना मिला कि गार्डन चौक पिथौरा के पास चाय के दुकान में एक व्यक्ति शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम गार्डन चौक पिथौरा पहुंचकर सिन्हा चाय दुकान में घेराबंदी करने पर दुकान के सामने कुछ व्यक्तियों को बिठाकर शराब पिला रहा था पुलिस को देखकर पीने वाले व्यक्ति भाग गये चाय के दुकान में बैठा एक व्यक्ति मिला नाम पता पूछने पर अपना नाम मूलचंद सिन्हा पिता फूलसिंह सिन्हा उम्र 45 वर्ष साकिन महल पारा पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद का निवासी होना बताया जिसके कब्जे से 01 नग देशी महुआ प्लेन शराब 90 एमएल भरा हुआ कीमती 40 रूपये एवं खाली शीशी 01 तथा 02 नग डिस्पोजल गिलास बरामद कर जप्त किया गया पुलिस ने 36(C) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
AD#1

























