सरायपाली : डीजे डांस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी डिग्रीलाल नंद

सरायपाली : लिमगांव में शिवभक्ति युवा गणेशोत्सव समिति लिमगांव द्वारा आयोजित डीजे डांस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद सम्मिलित हुई।
डीजे डांस प्रतियोगिता में अंचल के डांस कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का जौहार दिखाया। छत्तीसगढ़ी,हिंदी और वेस्टर्न गानों पर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के आसंदी से सम्बोधित करते हुए श्रीमती नंद ने कहा कि कलाकारों को मंच देने और उनकी प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है। इसके लिए मैं आयोजन कर्ता समिति को धन्यवाद देती हूं। हम सभी को कलाकारों के उत्साहित करने कीजरूरत है क्योंकि इन कलाकारों के द्वारा ही हमारी लोक कला और संस्कृति को जीवित रखने में महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सरायपाली से समाजसेवी एवम इंटक कांग्रेस महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष सुश्री रूबी सिंह ठाकुर ने कहा कि ग्रामवासियों का प्रयाश सराहनीय है एवम उन्हें सफल आयोजन की बधाइयाँ भी दी
चौहान सेना बसना से सेना नायक अशोकसागर जी चौहान सेना सरायपाली से रूपलाल नंद जी चौहान सेना भवरपुर से सूरज चौहान जी दुष्यंत साहू जी सभी ने ग्रामवासियों के सुंदर पहल को सराहा
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच, अक्षय चौधरी कमलेश चौधरी राजेश चौधरी विजय चौधरी नरेश चौधरी भीष्मदेव चौधरी अखिलेश चौधरी संतोष बरिहा अभिताभ चौधरी लंबोदर चौधरी लोचन चौधरी विछिन्दर कोडाकू चौहान सेना के पदाधिकारी,पंचगण समेत अंचल के डांस प्रेमी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
























