
महासमुंद(काकाखबरीलाल)। झलप क्षेत्र के लोगों ने राजधानी रायपुर पहुंचकर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निवास में कांग्रेस प्रवेश किया। बाद इसके संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सभी का गमछा पहनाकर स्वागत किया।आज बुधवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के निवास पहुंचकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खिलावन साहू के निर्देशन में तथा युवा नेता कमलेश चंद्राकर, आलोक नायक व मायाराम टंडन के नेतृत्व में हेमंत साहू लालाराम मारकंडे, जितेंद्र धु्रव, टुकेश्वर पटेल, कुंवर सिंह ध्रुव, भागवत यादव, किशन नंद ने कांग्रेस प्रवेश किया। सभी का गमछा पहनाकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने स्वागत करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पार्टी को संगठित करते हुए आम जनता के सभी जनकल्याणक कार्य तथा शासन के सभी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले इसके लिए कार्य करने हमेशा तत्पर रहेंगे। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों तथा पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर लगातार ग्रामीण क्षेत्र से लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं।संसदीय सचिव श्री चंद्राकर द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों व कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर शहर के अनेक लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया। शहर के वार्ड 6 में पहुँचने के दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के समक्ष मोहम्मद मंसूर, अनीश यादव, अहसान, शुभम शर्मा, लक्की, दशोदा ध्रुव, कुणाल औसर, मनोज यादव, दुर्गेश यादव, शुभम साहू, हितेश शर्मा, दिनेश यादव, मयंक मानिकपुरी, राकेश मरकाम, डोमन सेन, राशिद खान, बबली सोनी, सलमान खान, मोहन यादव तथा वार्ड 25 सुभाष नगर में अनुज, मुन्नी, तरू, प्रेमबती, बसंती, पूनम, सुमित्रा, सुधा, मंजू, सुहानी, आशा, कस्तुरी, लक्ष्मी, पुष्पांजलि, संध्या, पदमा, दशोदा आदि ने कांग्रेस प्रवेश किया।

























