पिथौरा

पिथौरा:पाईप एवं बांस के डंडे से पिटाई

पिथौरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत  गाली गलौज कर  पाईप एवं बांस के डंडे से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। गणेश यादव  ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम मेमरा का रहने वाला है, कक्षा 12 वीं तक पढा लिखा है। खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 23.04.2025को अपने फूफा हिरालाल यादव के गांव कौडियापारा पिलवापाली गया था। जहां सरपंच के घर शादी कार्यक्रम में कौडियापारा पिलवापाली के दोस्त योगेश बरिहा, त्रिलोक बरिहा ,बिहारी बरीहा , उत्तम बरिहा  एवं उत्तर बरिहा सभी शादी कार्यक्रम देख वापस  बिरहाडीपा से पिलवापाली जाने का रास्ता मौहुआ पेड के पास रात्रि करीब 02 बजे पहुंचे थे जहां  पर रितीक ठाकुर, सोमदेव ठाकुर, आशीष चौहान सभी निवासी कौडिया के दोस्त योगेश बरिहा को रोक कर  गंदी गंदी गाली गलौज करने लगा जिन्हे क्यों गाली गलौज कर रहा हूं बोला तो  रितीक ठाकुर अपने पास रखे स्टील के पाईप , सोमदेव ठाकुर अपने पास रखे बांस का डंडा एवं आशीष चौहान हाथ में पहने कडा से सभी एक राय होकर आज तुम लोगों को जान से मार देंगे कहते हुये धमकी देते हुये   मारपीट किये है।  दोस्त बिहारी बरिहा को कमर में , योगेश बरिहा को हाथ मुक्का से मारपीट किये है। रितीक ठाकुर, सोमदेव ठाकुर, आशीष चौहान  के द्वारा मारपीट करने से दाहिने कलाई, सिर, माथा एवं  पीठ में चोटे आई है,  घटना को  दोस्त  त्रिलोक बरिहा , उत्तम बरिहा एवं उत्तर बरिहा बीच बचाव किये है,   पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!